सांप्रदायिक सद्भाव में कुंवर सिंह की गहरी आस्था थी- पाठ के आधार पर कथन की पुष्टि कीजिए।

कुंवर सिंह की सेना में इब्राहीम खां और किफायत हुसैन ऊंचे पदों पर नियुक्त थे। कुंवर सिंह खुद हिंदू थे लेकिन सेना में दोनों ऊंचे पद मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिए थे। हिंदू और मुसलमान सभी त्योहार एक साथ मिल-जुलकर मनाते थे| जहां एक ओर कुंवर सिंह ने पाठशालाएं बनाई तो वहीं मकतब भी बनवाए। कुंवर सिंह के इस स्वभाव की वजह से कह सकते हैं कि उनकी सांप्रदायिक सद्भाव में गहरी आस्था थी।


10